Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिना नंबर के Whatsapp अकाउंट कैसें बनाएं ?

बिना नंबर के Whatsapp अकाउंट कैसें बनाएं ?


Follow

 हेल्लो दोस्तों आज लगभग सभी के पास व्हाट्सएप अकाउंट है, जो हम पर्सनल और डेली लाइफ मैं इस्तेमाल करते है, कई बार ऐसा होता है की हम किसी को अपना नंबर नहीं देना चाहते है पर व्हाट्सएप पर डाटा सेंड करने या कोई भी काम की वजह से हमारा नंबर किसी और के पास चला जाता है, ये समस्या गर्ल्स को ज्यादातर फेस करना पड़ती है,

अगर आप चहाते है की आपका पर्सनल नंबर किसी को न मिले तो ये ट्रिक आपके लिए है जिसमे आप बिना अपने नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते है और जिससे चाहे उससे बात कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Textnow App को डाउनलोड करना है,
इनस्टॉल करने के बाद आपको एक textnow नंबर मिलेगा,
इस नंबर का उपयोग कर आप बिना सिम के व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते है,
अब बस अपना व्हाट्सएप ओपन करे और textnow से आपको जो नंबर मिला है वो इंटर करे,
इसके बाद आपको स्क्रीन पर वेरिफिकेशन sms दिखेगा जो 5 मिनिट बाद फ़ैल हो जायेगा,
इसके बाद व्हाट्सएप आपसे कॉल कर वेरिफिकेशन करने का ऑप्शन देगा आपको ये ऑप्शन पर क्लिक करना है,
फिर आपको textnow पर आएगा जिसे आप वेरीफाई कर अपना अकाउंट एक्टिव कर सकते है,

Post a Comment

0 Comments